₹6.66 लाख बजट मैं लॉन्च हुई यह शानदार कार देगी आपको इतना ज्यादा माइलेज….

Maruti Suzuki celerio :मारुति सुजुकी बलेनो बीते महीने, यानी जवनवरी 2024 में सभी कारों को पीछे छोड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। 6.66 लाख रुपये शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस वाली इस प्रीमियम हैचबैक को साढ़े 19 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदा। बलेनो ने पिछले महीने टाटा पंच और नेक्सॉन के साथ ही डिजायर, स्विफ्ट, ब्रेजा, अर्टिगा, महिंद्रा स्कॉर्पियो और फ्रॉन्क्स जैसी अपने-अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग पैसेंजर कारों को पीछे छोड़ दिया।

Maruti Suzuki celerio 2024

Maruti Suzuki Baleno Becomes Top Selling Car Of India: साल 2024 के पहले महीने में लोगों ने जमकर नई कारें खरीदीं। ऐसे में आपके दिमाग में चल रहा होगा कि आखिरकार कौन सी कार देश में सबसे ज्यादा बिकी, तो इसका जवाब आ गया है। जी हां, मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो ने शानदार कमबैक की है और इसने फरवरी 2024 में बेस्ट सेलिंग कार का खिताब हासिल किया।

70kmpl माइलेज में लॉन्च हुई Bajaj की सबसे धांसू फिचर्स वाली Platina बाइक, ₹60,000 के बजट में बेस्ट

पिछले महीने मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकी और इसने बीते दिसंबर 2023 में टॉप पोजिशन पर रही टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) के साथ ही टाटा पंच (Tata Punch), मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti WagonR), डिजायर (Dzire), स्विफ्ट (Maruti Swift), मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza), मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga), महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) और मारुति फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) जैसी अ‌लग-अलग सेगमेंट की पॉपुलर पैसेंजर कारों को पछाड़ दिया। आइए, आपको बीते जनवरी 2024 की टॉप 10 कारों के बारे में बताते हैं।

Maruti Suzuki celerio features

मारुति सेलेरियो में 1 पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी इंजन ऑफर पर है। पेट्रोल इंजन 998 सीसी का है जबकि सीएनजी इंजन 998 सीसी का है। यह ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वैरिएंट और ईंधन प्रकार के आधार पर सेलेरियो का माइलेज 24.97 किमी/लीटर से 35.6 किमी/किलोग्राम है। सेलेरियो 5 सीटर 3 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 3695, चौड़ाई 1655 और व्हीलबेस 2450 है।

Fortuner को फेल करने लॉन्च हुई डेशिंग लुक वाली Nissan X Trail कार, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा लक्जरी लुक

हुंडई जनवरी 2024 सेल्स रिपोर्ट 

मारुति के बाद फिलहाल घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली ऑटोमेकर हुंडई मोटर इंडिया है. जिसके आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने जनवरी 2024 में 67,615 यूनिट्स की बिक्री कर डाली, जिसमें घरेलू बिक्री 57115 यूनिट्स की है. 

Royal Enfeild Classic 350 को मात्र ₹35,000 में खरीदे, डैशिंग लुक के साथ मिलेगा ग्राहकों को धांसू फीचर्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा जनवरी 2024 सेल्स रिपोर्ट 

दिग्गज घरेलू ऑटोमेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी जनवरी में बिक्री की गयीं गाड़ियों के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जिनके मुताबिक, कंपनी को 31 फीसद की ग्रोथ मिली है. कंपनी ने पिछले महीने 43,068 यूनिट्स कारों की बिक्री की है. जबकि पिछले साल इसी महीने 32,915 यूनिट्स की बिक्री की थी. 

टोयोटा जनवरी 2024 सेल्स रिपोर्ट 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने भी जनवरी में बिक्री की गयी गाड़ियों के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिसके मुताबिक कंपनी ने 24,609 यूनिट्स की बिक्री की है. जोकि कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा थोक मंथली बिक्री है. जबकि जनवरी 2022 में ये आंकड़ा 12,835 यूनिट्स का था.  

Leave a Comment