Lotus Eletre Car: ब्रिटेन की मशहूर एसयूवी निर्माता कंपनी ने अपनी सबसे एक और दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को बाजार में लॉन्च कर दिया है। लोटस एलेट्र कार अब तक की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जो एक सिंगल चार्ज में लगभग 490 किलोमीटर की दमदार रेंज देने में सक्षम है। कंपनी ने अपने इस एसयूवी कार को तीन नए वेरिएंट के साथ में मार्केट के अंदर लॉन्च किया है। जल्द ही यह कर भारतीय बाजार के अंदर भी अपने दस्तक देगी। तो आईए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से Lotus Eletre SUV कर के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से।
Table of Contents
Lotus Eletre Car Features
अगर हम बात करें Lotus Eletre Base SUV के फीचर्स को लेकर तो इसके अंदर 12.6 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, क्लस्टर एप्पल कार प्ले, HUD डिस्प्ले, एंड्राइड ऑटो, वॉइस इंटेलिजेंस कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर 23 स्पीकर के साथ में कई सारे और भी एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा इसमें ADAS के सेफ्टी फीचर्स और 8 मेगापिक्सल का फुल एचडी कैमरा के साथ में 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर लेंस देखने को मिल जाता है।
Lotus Eletre Car Range
Lotus Eletre Base SUV के अंदर कंपनी ने ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। जिसके अंदर कंपनी ने 112kWh की दमदार बैटरी का उपयोग किया है। अगर हम रिपोर्ट की माने और कंपनी के बयान की माने तो कंपनी दावा करती है कि यह एक सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।
Lotus Eletre Car Price
अगर बात करें इसकी कीमत को लेकर तो इस कंपनी ने अलग-अलग वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया है। जिसके कारण इसकी कीमत अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से भिन्न है। इसके अंदर आपको-
Lotus Eletre Base SUV Price -₹2,55,00,000
Lotus Eletre S SUV Price – ₹2,88,30,433
Lotus Eletre R SUV Price – ₹3,01,99,000