₹7,000 में मिल रही है KTM की धाकड़ लुक वाली बाइक, दमदार इंजन में प्रीमियम फीचर्स

KTM Duke 200 Bike: टू व्हीलर सेगमेंट के साथ में नई बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी केटीएम में आधुनिक स्पेसिफिकेशन के साथ में आने वाली KTM Duke 200 Bike को बाजार में लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी अपने लिए कोई नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए बेहतरीन विकल्प होगी। क्योंकि अभी आप इस बाइक को फाइनेंस करवा कर खरीद सकते हैं l जिसमें आप मंथली ₹7000 कि EMI दे सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके EMI प्लान के साथ में इसके फीचर्स के बारे में जानकारी।

KTM Duke 200 Bike Features

अगर फीचर्स की बात करें तो केटीएम की यह बाइक फीचर्स के मामले में भी काफी बेहतर है। केटीएम ने अपने इस बाइक में समय देखने वाली घड़ी के साथ में औसत ईंधन खपत, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, ईंधन गेज, खतरा चेतावनी सूचक, औसत गति सूचक, गियर संकेतक, स्टैंड अलार्म जैसे कई सारे फीचर्स दिए हैं। जो इस बाइक को काफी बेहतर बनाते हैं।

KTM Duke 200 Bike Engine & Mileage

अगर केटीएम की इस बाइक के इंजन और माइलेज की बात करें तो इसमें धाकड़ इंजन के साथ में बेहतरीन माइलेज क्षमता भी देखने को मिल जाती है। केटीएम ने अपनी इस बाइक में 195.5 सीसी के दमदार इंजन का इस्तेमाल किया है। यह बाइक 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ में देखने को मिल जाती है। केटीएम की बाइक में माइलेज क्षमता की बात करें तो इसमें लगभग 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी मिल जाता है। केटीएम की इस KTM Duke 200 Bike के अंदर 142 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

KTM Duke 200 Bike EMI Plan

कीमत की बात करें तो कीमत के मामले में KTM की बाइक काफी बेहतर है। अगर आप इस भाई को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे मात्र ₹40000 के डाउन पेमेंट के साथ में खरीद सकते हैं। आपको इसमें मंथली ₹7145 की EMI जमा करवानी होगी। यह आपको लगभग 3 साल तक करवानी होगी। इस प्लान के तहत अगर आप इस बाइक को खरीदने हैं तो वर्ष 2024 में KTM Duke 200 Bike आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।

Thar के चक्के जाम करने आई अमीरों वाली सस्ती Toyota Glanza कार, 20Kmpl माइलेज के साथ सबसे खास

Leave a Comment