Pulsar की नैया डुबाने आई KTM 200 Duke, बेस्ट फीचर्स और चार्मिंग लुक में इतना माइलेज

KTM 200 Duke Bike: टू व्हीलर सेगमेंट के साथ में नई बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी केटीएम ने वर्ष 2024 में आधुनिक स्पेसिफिकेशन और बेस्ट माइलेज क्षमता के साथ में आने वाली KTM 200 Duke Bike को लांच कर दिया है। केटीएम की इस बाइक में बेस्ट फीचर्स और शानदार डिजाइन भी देखने को मिल रही है जो आज के युवाओं को काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है। आज हम इस आर्टिकल के अंदर केटीएम की किस धाकड़ बाइक के बारे में चर्चा करेंगे।

KTM 200 Duke Bike Features

अगर केटीएम की इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो उसमें सबसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। केटीएम ने बाइक में दोनों साइड डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है। वही केटीएम के इस बाइक के अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर और ट्रिप मीटर के साथ में बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। केटीएम ने KTM 200 Duke Bike के अंदर और भी कई सारी बेहतरीन फीचर्स के साथ में ड्यूल चैनल ABS जैसे फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है।

KTM 200 Duke Bike Mileage

अगर केटीएम की इस बाइक की माइलेज क्षमता के साथ में इसके इंजन की बात करें तो इसमें दमदार इंजेक्ट और बेहतर माइलेज क्षमता देखने को मिल जाती है। केटीएम ने अपने इस बाइक की इंजन क्षमता को बेहतर बनाने के लिए इसमें 199.5 सीसी का दमदार इंजन उपलब्ध करवाया हैl इसी के साथ में केटीएम की इस KTM 200 Duke Bike के अंदर 34 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देखने को मिल जाता है।

KTM 200 Duke Bike Price

कीमत की बात करें तो कीमत के मामले में भी यह बाइक काफी बेहतर है जो वर्ष 2024 में लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है। केटीएम ने अपनी इस बाइक को बजट रेंज के साथ ही पेश किया है। केटीएम की यह बाइक भारत में अभी ₹197000 की कीमत के साथ मिल रही है। KTM 200 Duke Bike कलर ऑप्शन के साथ में उपलब्ध है।

Scorpio की हवा टाइट करने आई Mahindra की नई धाकड़ कार, 28Kmpl माइलेज में कीमत बेहद कम

Leave a Comment